Gonda News :  ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत, पुलिस जांच में जुटी

UPT | गोंडा।

Dec 20, 2024 00:06

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनकापुर बस अड्डे चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक होमगार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान...

Gonda News : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मनकापुर बस अड्डे चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक होमगार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय ओमकार मणि त्रिपाठी के रूप में हुई, जो करुआपरा इटियाथोक के निवासी थे। वह इटियाथोक से गोंडा अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।



क्या है पूरा मामला
घटना की जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस और महाराजगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी, और वे पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि ट्रक चालक की पहचान हो सके।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल
 

Also Read