गोंडा पुलिस की कार्रवाई : हनुमान बड़ी संगत मंदिर का एसपी ने किया निरीक्षण, कहा-दोबारा न होने पाए अतिक्रमण

UPT | निरीक्षण करते एसपी

Dec 20, 2024 23:28

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित 200 साल पुराना हनुमान बड़ी संगत मंदिर परिसर पर कुछ लोगों द्वारा...

Gonda News : गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ले में स्थित 200 साल पुराना हनुमान बड़ी संगत मंदिर परिसर पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। इस अतिक्रमण को हाल ही में जिला प्रशासन ने बुलडोजर से हटवाया था। जिससे अब भक्त मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना कर सकते हैं। 
 
एसपी ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
मंदिर परिसर के अवैध कब्जे के हटने के बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा के साथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर कोतवाल को आदेश दिया कि मंदिर परिसर में लगातार गश्त की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति यहां फिर से अवैध अतिक्रमण न कर सके। पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के पुजारियों और महंत से भी मुलाकात की और भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया। 

भक्तों के लिए खुला है मंदिर
एसपी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मंदिर के आसपास की सुरक्षा में कोई कमी न हो और प्रशासन द्वारा हटवाए गए अतिक्रमण स्थान पर फिर से कब्जा न हो। यह मंदिर जो हिंदू देवता हनुमान जी को समर्पित है, अब पूरी तरह से अवैध कब्जे से मुक्त है और भक्तों के लिए खुला है। एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर और थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि वे मंदिर परिसर और इसके आसपास की क्षेत्र में सख्त निगरानी रखें।

Also Read