24 सूत्रीय मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों का प्रदर्शन : सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की

UPT | गाेंडा में प्रदर्शन करते फार्मासिस्ट।

Dec 20, 2024 17:08

गोंडा जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदर्शन में गोंडा जिला चिकित्सालय, सीएचसी और पीएचसी के फार्मासिस्टों ने भाग लिया।

Gonda News : गोंडा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में गोंडा जिला चिकित्सालय, सीएचसी और पीएचसी के फार्मासिस्टों ने भाग लिया। धरना गोंडा के जिला चिकित्साधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित किया गया, जहां एसोसिएशन के सदस्य अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए एकजुट हुए। धरने का नेतृत्व डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी ने किया। 



फार्मासिस्टों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन 
एसोसिएशन के सदस्य फार्मासिस्टों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी प्रमुख मांगों में फार्मासिस्टों के पदनाम में बदलाव, ब्लड बैंक में नियुक्त फार्मासिस्टों के कार्य को निर्धारित करना और फार्मासिस्टों की पदोन्नति प्रक्रिया में बदलाव करना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े फार्मासिस्टों के पदों पर नियुक्ति करने की मांग भी की है। 

पदनाम में बदलाव की मांग
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि फार्मासिस्टों के कार्य और जिम्मेदारियों को देखते हुए उनके पदनाम में बदलाव किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि फार्मासिस्टों की अहम भूमिका को नकारा नहीं जाना चाहिए और इसके लिए उनकी कार्यों को सम्मानजनक पदनाम देने की जरूरत है। 

ब्लड बैंक और ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्टों के पदों का मुद्दा
एसोसिएशन के पूर्व मंडल प्रवक्ता सुधांशु मिश्र ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्टों के तीन पद और चीफ फार्मासिस्टों के दो पदों का मानक बनाकर पद सृजित किए जाएं। इसके अलावा, ब्लड बैंक में कार्यरत फार्मासिस्टों के कार्यों को निर्धारित करने और उनकी जिम्मेदारियों को स्पष्ट करने की भी मांग की गई। 

अस्पतालों में खाली पदों पर नियुक्ति की मांग
धरने के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों के खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। उनका कहना है कि इन खाली पदों के कारण मरीजों को सेवाएं देने में कठिनाई हो रही है, और सरकार को जल्द इन पदों पर नियुक्ति करनी चाहिए।

मांगों के समर्थन में प्रदर्शन
एसोसिएशन के सदस्य यह भी चाहते हैं कि फार्मासिस्टों के कार्य के महत्व को समझते हुए उनके लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियाँ बनाई जाएं। उन्होंने इस धरने के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। एसोसिएशन का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तो वे आगे और कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं। इस प्रदर्शन ने सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्टों की स्थिति और उनकी कार्यकुशलता पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है, और ये उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इन मुद्दों को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान निकालेगी।

इन सभी मांगों को लेकर गोंडा मुख्य चिकित्साधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सालिकराम त्रिपाठी, महामंत्री सुधीर शुक्ला, रोहित मिश्र, कुलदीप मणि त्रिपाठी, सुधाकर पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, बीडी सोनी, जितेंद्र नाथ तिवारी, रामसागर, सत्य प्रकाश सहित कई अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का मामला : 1.91 करोड़ का जुर्माना, कनेक्शन काटा 

Also Read