Gonda News : भ्रष्टाचार के आरोपी बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ प्रदर्शन, जानें पूरा मामला... 

UPT | विरोध प्रदर्शन करते अवध केसरी सेना के लोग।

Nov 11, 2024 16:40

गोंडा जिले में विद्युत विभाग के एसडीओ नरसिंह नारायण भारतीय के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अवध केसरी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालकर...

Gonda News : गोंडा जिले में विद्युत विभाग के एसडीओ नरसिंह नारायण भारतीय के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अवध केसरी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने तीन किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान 'बिजली विभाग का एसडीओ भ्रष्ट है', 'घूसखोरी नहीं चलेगी' जैसे नारे गूंजते रहे। 

क्या है पूरा मामला
पदयात्रा के बाद कार्यकर्ता गोंडा जिला विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीओ के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने एसडीओ को तत्काल प्रभाव से हटाने और घूस मांगने के आरोपों की जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा एसडीओ द्वारा अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह और उनके समर्थकों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की भी मांग की गई है। 

एसडीओ पर घूस मांगने का आरोप
यह विरोध प्रदर्शन 27 अक्टूबर को उस घटना के बाद हुआ, जब ठाकुर नीरज सिंह विद्युत कनेक्शन जुड़वाने के लिए बड़गांव स्थित एसडीओ कार्यालय गए थे। वहां एसडीओ ने उनसे 60,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब नीरज सिंह ने इसका विरोध किया तो एसडीओ ने उन्हें बदतमीजी से कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इसके बाद एसडीओ ने नीरज सिंह और उनके समर्थकों पर सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने और अन्य गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया था।

फर्जी मुकदमे तुरंत वापस हों
अवध केसरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत की मांग की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीओ द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को तुरंत वापस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे लखनऊ तक आंदोलन करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। मुख्य अभियंता विद्युत विभाग ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read