Gonda News :  अक्षय नवमी पर 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा यात्रा, लाखों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

UPT | लाखों लोगों के साथ परिक्रमा करते भाजपा विधायक।

Nov 10, 2024 19:42

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक झाली धाम आश्रम में अक्षय नवमी के अवसर पर 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया....

Gonda News : गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक झाली धाम आश्रम में अक्षय नवमी के अवसर पर 5 किलोमीटर लंबी परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के कई जिलों से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।



सेल्फी लेते नजर आए श्रद्धालु
यात्रा ने बिहान 10 बजे आश्रम से शुरुआत की और खरगूपुर नगर पंचायत होते हुए वापस उसी स्थान पर समापन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम, माता सीता और स्वामी राम मिलन दास की पूजा अर्चना की। यात्रा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। परिक्रमा यात्रा के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और जटायु की झांकी भी निकाली गई जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। इन झांकियों में बाल कलाकारों ने भाग लिया और श्रद्धालु इन झांकियों को देख मंत्रमुग्ध हो गए। झांकी के दृश्य पर लोग नाचते-गाते रहे और सेल्फी लेते नजर आए।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : प्लास्टिक मुक्त आयोजन का संकल्प, पूरे मेला क्षेत्र में की जाएगी प्राकृतिक उत्पादों की सप्लाई

विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी भी शामिल हुए
भाजपा विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी और भाजपा जिला मंत्री आशीष त्रिपाठी भी इस परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए और पैदल 5 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। यात्रा के समापन पर उन्होंने प्रसाद का वितरण किया और बाल कलाकारों को नगद पुरस्कार देकर उनकी सराहना की। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा के दौरान खरगूपुर और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। यह यात्रा हर वर्ष अक्षय नवमी के दिन आयोजित की जाती है और श्रद्धालुओं के बीच अपनी आस्था और धार्मिक भावना को और भी प्रगाढ़ करती है।

ये भी पढ़ें : Ballia News : जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव राय ने पद से दिया इस्तीफा, मरीजों में मायूसी छाई

Also Read