गोंडा डीएम ने की विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत : जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दी गई खुराक

UPT | बच्चों को खुराक पिलाती डीएम नेहा शर्मा

Dec 05, 2024 00:47

गोंडा जिले के जिला महिला अस्पताल में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की...

Gonda News : गोंडा जिले के जिला महिला अस्पताल में आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की अतिरिक्त डोज दी जाएगी, जो 3 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विटामिन ए की कमी को पूरा करना है, क्योंकि इसकी कमी से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है और इससे रतौंधी, अंधापन, कुपोषण, गंभीर बीमारियों और मृत्यु दर में वृद्धि हो सकती है। 

बच्चों को दी गई विटामिन ए की खुराक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन का स्वागत बुके देकर किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम नियमित टीकाकरण के तहत चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक यह सेवा पहुंच सके। 9 माह से 12 माह तक के बच्चों को 1 एमएल विटामिन ए दिया जाएगा, जबकि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल विटामिन ए दिया जाएगा। इस अभियान का दूसरा चरण 4 दिसंबर से शुरू हुआ है और 3 जनवरी तक चलेगा। 



9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 माह तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान विटामिन ए की खुराक दी जाती है, जबकि इस अभियान के तहत अतिरिक्त डोज दी जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. जय गोविंद, सीएमएस महिला अस्पताल, डीसीपीएम डॉ. आरपी सिंह, डॉ. शेषनाथ सिंह (यूनिसेफ), डॉ. पंकज तिवारी और अन्य चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Also Read