Gonda News :  देर रात सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ एसपी ने नगर क्षेत्र में किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

UPT | पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त करते एसपी विनीत जायसवाल।

Dec 04, 2024 01:20

गोंडा शहर में देर रात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त करके लोगों को सुरक्षा का एहसास....

Gonda News : गोंडा शहर में देर रात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने द्वारा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया है। इस दौरान उन्होंने साइकिल पुलिस कर्मियों के साथ शहर के प्रमुख चैराहों, तिराहों, सर्राफा मार्केट, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और अन्य चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।



एसपी ने व्यापारियों और शहरवासियों से किया संवाद 
पैदल गश्त के दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने राहगीरों, व्यापारियों और शहरवासियों से संवाद किया। उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दिया और इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी थाना अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और सुदृढ़ बनी रहे।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

कड़ी नजर रखने का निर्देश
एसपी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है और मोबाइल पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा, जिले के बार्डर एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अभिसूचना इकाई और अन्य सुरक्षा तंत्रों को असामाजिक और साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी लगातार निगरानी रख रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

Also Read