Gonda News :  पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

UPT | पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दोनों आरोपी।

Dec 02, 2024 21:14

जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने कटहाघाट रोड पावर हाउस के पास एक मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान...

Gonda News : गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने कटहाघाट रोड पावर हाउस के पास एक मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ राममिलन और आमिर के रूप में हुई है, जो क्रमशः सीतापुर और गोंडा के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, बैट्री, इनवर्टर और अवैध 12 बोर तमंचा बरामद किया।



पुलिस ने सिविल लाइन चौकी के पास की घेराबंदी
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह दोनों आरोपी नगर कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सिविल लाइन चौकी के पास घेराबंदी की, जब दोनों आरोपियों को चोरी का सामान लेकर कटहाघाट रोड की ओर आते हुए देखा। पुलिस को घिरते देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा : हाईवे पर बच्चों से भरी बोलेरो की कार से भिड़ंत, ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल

चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो विभिन्न जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उन्होंने लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र में एक घर में भी चोरी की थी, जिसके संबंध में थाना मड़ियाव में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपियों पर गोंडा और लखनऊ में चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई है।

ये भी पढ़ें : लोटन निषाद के खिलाफ परशुराम स्वाभिमान सेना ने प्रदर्शन किया : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

Also Read