गोंडा पुलिस : एसपी ने दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया, संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाल

UPT | नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा और मनकापुर कोतवाल मनोज पाठक।

Dec 02, 2024 10:27

मनोज कुमार पाठक को गोंडा नगर कोतवाली से हटाकर मनकापुर कोतवाली का कोतवाल नियुक्त किया गया है। वहीं संतोष कुमार मिश्रा को मनकापुर कोतवाली से हटाकर गोंडा नगर कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने दोनों निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करें।

Gonda News : गोंडा जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए देर रात गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने दो निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत मनोज कुमार पाठक को गोंडा नगर कोतवाली से हटाकर मनकापुर कोतवाली का कोतवाल नियुक्त किया गया है। वहीं संतोष कुमार मिश्रा को मनकापुर कोतवाली से हटाकर गोंडा नगर कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है।

पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश
एसपी विनीत जायसवाल ने दोनों इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें। साथ ही अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और उनकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करें।

मनोज कुमार पाठक का कार्यकाल
गोंडा नगर थाने में अपने कार्यकाल के दौरान मनोज पाठक ने कई महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा किया है। उन्होंने देहात नगर थाना क्षेत्र में एक ही रात में हुई दो लूट की वारदातों का खुलासा किया है और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का काम किया है।

संतोष कुमार मिश्रा के सराहनीय कार्य 
गोंडा नगर कोतवाली के कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने भी अपने कार्यकाल में कई सराहनीय कार्य किए थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया था और दिवाली से पहले मनकापुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पटाखे जब्त किए गए थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस तबादले के बाद गोंडा जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता और मजबूत होने की उम्मीद है।

Also Read