Gonda News : इटियाथोक में जमीनी विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

UPT | मारपीट करते लोग

Dec 03, 2024 13:55

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिनहोनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 2 दिसंबर की बताई जा रही है ...

Gonda News : गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिनहोनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना 2 दिसंबर की बताई जा रही है जब एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें विपक्षी अरविंद वर्मा और उनकी परिवार की महिलाएं पीड़ित महिला के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रही हैं।

जमीनी विवाद का मामला
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि अरविंद वर्मा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे और जब उसने इसका विरोध किया तो विपक्षी ने गाली-गलौज करते हुए उसकी बहन के साथ मारपीट की। पीड़िता के अनुसार अरविंद वर्मा ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे मारपीट किए है। इस घटना के बाद पीड़ित साधू शरण ने इटियाथोक थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विपक्षी अरविंद वर्मा ने उनकी खतौनी की जमीन पर कब्जा कर लिया है और दरवाजा खोलकर उस पर अपना दावा कर रहे हैं।

पुलिस ने वायरल वीडियो पर लिया एक्शन
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिससे गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Also Read