गोंडा बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम : देर रात 1 बजे के बाद घोषित हुए,राम बुझारथ द्विवेदी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की

UPT | नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री।

Nov 30, 2024 14:57

गोंडा बार एसोसिएशन के चुनाव में राम बुझारथ द्विवेदी ने अध्यक्ष पद पर रवि चंद्र त्रिपाठी को 60 वोटों से हराया। संजय सिंह ने महामंत्री पद पर 82 वोटों से सुनील पांडेय को हराया, जबकि रमेश कुमार चौबे संयुक्त मंत्री बने।

Gonda News : जिले के कलेक्ट्रेट स्थित गोंडा बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम देर रात 1 बजे के बाद घोषित हुए। चुनाव में राम बुझारथ द्विवेदी ने अध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंदी रवि चंद्र त्रिपाठी को 60 वोटों से हराया। इसके अलावा, संजय सिंह ने महामंत्री पद पर 82 वोटों से सुनील पांडेय को हराया, जबकि रमेश कुमार चौबे संयुक्त मंत्री पद पर विजयी हुए।



विमल मिश्रा और राज कुमार चतुर्वेदी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया 
गोंडा बार एसोसिएशन के अन्य पदों के परिणाम भी घोषित किए गए। विमल मिश्रा और राज कुमार चतुर्वेदी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि सुशील कुमार मिश्रा और अवध किशोर पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने। कोषाध्यक्ष पद पर रामु प्रसाद को जीत मिली। कनिष्ठ कार्यकरणी सदस्य पदों पर हिमांषु ओझा, सौरभ पांडेय, आशीष कुमार श्रीवास्तव, ए.सी. द्विवेदी, आशुतोष कुमार चतुर्वेदी, और अज्जू जायसवाल ने जीत दर्ज की।

अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने का वादा किया
नव-निर्वाचित अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने का वादा किया और कहा कि किसी भी अधिवक्ता के साथ अन्यायपूर्ण गतिविधियों का विरोध किया जाएगा। महामंत्री संजय सिंह ने भी कहा कि वे द्विवेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चौबे ने यह भी कहा कि यदि किसी अधिवक्ता के साथ अन्याय हुआ, तो वे प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

चुनाव के बाद सभी नेताओं ने एकजुटता का संदेश दिया और गोंडा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह चुनाव न केवल नए नेतृत्व का परिचायक है, बल्कि गोंडा के अधिवक्ताओं की आवाज़ को और भी मजबूती से उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। 

ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा

Also Read