Gonda News : पुलिस ने बबलू हत्याकांड का किया खुलासा, मामूली बात पर दोस्त ने ही किया था मर्डर, ऐसे आया पकड़ में

UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Nov 14, 2024 20:32

गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। हत्या के खुलासे के लिए पांच अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुवेश तिवारी को गोंडा के कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया।

Gonda News : कहते हैं कि दोस्ती का संबंध बहुत ही मधुर होता है। एक दोस्त दूसरे दोस्त के लिए अपनी जान दे सकता है। लेकिन अगर वही दोस्त गाली-गलौज के बाद शराब के नशे में आकर अपने ही मित्र की हत्या कर दे तो कहीं ना कहीं दोस्ती का जो रिश्ता है वह भी कलंकित हो गया है। ऐसा ही वाकया हुआ गोंडा जिले में हुआ।

क्या है पूरा मामला
गोंडा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने 35 वर्षीय बबलू हत्याकांड का खुलासा किया है। 12 दिन बाद आरोपी कातिल मित्र सुवेश तिवारी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी सुवेश तिवारी पर मित्र बबलू की निर्मम हत्या करने का आरोप है। आरोपी ने कहासुनी के बाद नशे की हालत में ईंट से वार करके बबलू को जान से मार दिया था। यह पूरी घटना पास स्थित यशमय वर्ल्ड स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली। मृतक बबलू और आरोपी सुवेश तिवारी दोनों अयोध्या के राम पैड़ी पर काम करते थे। 1 नवंबर की रात दोनों गोंडा पहुंचे और शराब पीने के लिए यशमय स्कूल के पास गए। शराब के दौरान दोनों में कहासुनी हुई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। इसके बाद आरोपी सुवेश तिवारी ने नशे की हालत में बबलू के सिर पर ईंट से हमला कर दिया और उसे नग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। 2 नवंबर की सुबह बबलू का शव पास के एक स्थान पर मिला। 

पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। हत्या के खुलासे के लिए पांच अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुवेश तिवारी को गोंडा के कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

देवरिया जिले का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी सुवेश तिवारी नोनापारा भटनी, जिला देवरिया का रहने वाला है जबकि मृतक बबलू मध्य प्रदेश का निवासी था। पुलिस के मुताबिक यह हत्या एक मामूली विवाद का परिणाम थी जो शराब के नशे में बढ़कर खतरनाक रूप ले लिया। गोंडा पुलिस द्वारा किए गए इस खुलासे से स्थानीय नागरिकों में राहत की लहर है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। 

Also Read