Gonda News : लेखपाल ने महिला को फर्जी पट्टा प्रमाण पत्र देकर 1.63 लाख रुपये ऐंठे, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

UPT | मंडलायुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा

Sep 25, 2024 11:33

मुन्नी देवी ने कई बार आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तहसील कार्यालय ने बिना उनका पक्ष सुने ही मामले को निपटा दिया। अंततः उन्हें मंडलायुक्त का दरवाजा खटखटाना पड़ा

Gonda News :  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मनकापुर तहसील की है, जहां एक लेखपाल ने एक महिला से 1.63 लाख रुपये लेकर उसे फर्जी पट्टा प्रमाणपत्र थमा दिया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित महिला मुन्नी देवी, आवंटित भूमि पर कब्जा लेने गांव गई और उसे पता चला कि उसका पट्टा प्रमाणपत्र नकली है।

पीड़िता ने मंडलायुक्त से लगाई गुहार
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुन्नी देवी ने कई बार आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) के माध्यम से लेखपाल राजकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार तहसील कार्यालय ने बिना उसका पक्ष सुने ही मामले को निपटा दिया। अंततः पीड़िता को न्याय पाने के लिए मंडलायुक्त का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

मंडलायुक्त ने दिया जांच का आदेश
मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश को जांच का आदेश दिया है। उन्होंने 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शिकायतों के त्रुटिपूर्ण निस्तारण की भी जांच करने को कहा है। 

तरबगंज तहसील का मामला
इसके अलावा, तरबगंज तहसील में एक और मामला सामने आया है जहां लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने फर्जी रिपोर्ट के आधार पर चारागाह की भूमि के मामले का निस्तारण कर दिया।  मंडलायुक्त ने इस मामले में भी जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Also Read