श्रावस्ती में पीएम की सभा : मोदी बोले- दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे

UPT | श्रावस्ती में पीएम की सभा

May 22, 2024 15:35

श्रावस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। इनकी सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है। 

Shravasti News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित कर कहा-दिल्ली और लखनऊ के शहजादे 4 जून को ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा-कांग्रेस को सिरे से खारिज कर दिया है। श्रावस्ती में अपनों के बीच आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारा श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं। पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा। इन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न ही देश के विरासत की फिक्र थी। हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है। 

मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया 
श्रावस्ती में सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री ने कहा-'मोदी किसी शाही खानदान से नहीं आया है। मैं इन्हीं माताओं जैसी गरीब मां का बेटा हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता ​हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें। इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।' 
  इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी बीमारियां 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी बीमारियां हैं। ये फैलते फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर दें। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती हैं। ये बीमारी है-ये घोर सांप्रदायिक हैं। ये घोर जातिवादी हैं। ये घोर परिवारवादी हैं। पीएम ने आगे कहा-'कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, जिनका कांग्रेस शहजादे पर पूरा नियंत्रण है और उनके कमांडो की तरह काम करते हैं, अभी 3-4 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में संदर्भित कर रहे थे। चौथे और पांचवें चरण के मतदान के बाद , उन्होंने 'आउटगोइंग' चुटकुले को छोड़ दिया, इसका मतलब है कि कमांडो ने स्वीकार कर लिया है कि देश के लोगों ने मोदी को एक बार फिर प्रधान मंत्री बनाने का फैसला किया है।'

INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका 
प्रधानमंत्री ने कहा, "ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा और कांग्रेस का INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।

वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार
पीएम मोदी ने कहा कि वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा।

कांग्रेस वाले रैली में लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?   उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए।  अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है।'

Also Read