श्रावस्ती में सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत, एक घायल

UPT | symbolic

Dec 21, 2024 14:56

जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Shravasti News : जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मानगढ़ तिराहा के पास उस समय हुआ, जब बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया।

यह है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के जुम्मनदास कुट्टी जोकहा गांव निवासी 18 वर्षीय महेश अपने दोस्तों वैदिक उर्फ बंटी (19), सरोज वर्मा (18), और दीपक (18) के साथ बाइक से श्रावस्ती के मानगढ़ गांव एक कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में, जैसे ही वे मानगढ़ तिराहा पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



तीन दोस्तों की मौत, एक घायल
घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने वैदिक और सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दीपक को गंभीर हालत में बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रात 11.30 बजे उसकी भी मौत हो गई। महेश की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

इलाके में शोक की लहर
इकौना थाना के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी ने बताया कि बाइक पर चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई और एक घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है।

Also Read