Gonda News : पुलिस अधीक्षक ने 4 निरीक्षकों समेत 29 उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल

UPT | विजय कुमार पांडे

Sep 27, 2024 15:10

 गोंडा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।

Gonda News :  गोंडा में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस बदलाव के तहत चार निरीक्षकों समेत 29 उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में स्थानांतरण किया गया है। 

विजय कुमार पांडे का प्रमोशन
निरीक्षक विजय कुमार पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी एसजेपीयू (बाल एवं किशोर पुलिस इकाई) नियुक्त किया गया है, जबकि निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच कोस्ट का प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षक हेमंत कुमार को पुलिस लाइन से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार, निरीक्षक रामाशंकर राय को अपराध शाखा से हटाकर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा बाजार का पदभार दिया गया है।



थानों में नई तैनाती
उप-निरीक्षकों के स्थानांतरण में अरविंद कुमार को मछली बाजार, थाना मनकापुर से हटाकर चौकी प्रभारी शाहपुर, थाना परसपुर भेजा गया है। राम आशीष मौर्य को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मछली बाजार, थाना मनकापुर नियुक्त किया गया है। सावन कुमार सिंह को कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी पसका, थाना परसपुर बनाया गया है, वहीं पवन कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पसका से थाना कटरा बाजार स्थानांतरित किया गया है। 

महिला एवं बाल सुरक्षा पर फोकस
रमेश कुमार को थाना तरबगंज से चौकी प्रभारी चचरी, थाना कर्नलगंज का प्रभार दिया गया है, और सोम प्रताप सिंह को थाना खरगूपुर से चौकी प्रभारी कस्बा कर्नलगंज, थाना कर्नलगंज भेजा गया है। शिवकुमार यादव को थाना परसपुर से चौकी प्रभारी कोल्हमपुर, थाना नवाबगंज नियुक्त किया गया है, जबकि अरविंद कुमार सिंह को चौकी प्रभारी हलधर मऊ, थाना कटरा बाजार से वरिष्ठ उपनिरीक्षक, थाना कटरा बाजार बनाया गया है।

कानून व्यवस्था सुधार का प्रयास
कोतवाली नगर क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बृजेश कुमार को चौकी प्रभारी सद्भावना से चौकी प्रभारी हलधर मऊ, थाना कटरा बाजार नियुक्त किया गया है। मनीष कुमार को चौकी प्रभारी कोहोबा, थाना मोतीगंज से चौकी प्रभारी सद्भावना, कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया है, जबकि वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोहोबा, थाना मोतीगंज का प्रभार सौंपा गया है। 

Also Read