गोंडा में दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक और ऑटो की टक्कर में किशोर की मौत, हेलमेट पहने रहता तो बच सकती थी जान

UPT | सीपीआर देकर जान बचाने का प्रयास करते डॉक्टर।

Dec 08, 2024 10:50

गोंडा जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय किशोर की जान एक दुखद सड़क दुर्घटना में चली गई। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के गणेशपुर चौराहे पर घटित हुई...

Gonda News : गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत स्थित गणेशपुर चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 वर्षीय किशोर मोहन पासवान की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में घायल किशोर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज लाया गया,जहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गया। 

बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था  
घटना के अनुसार, तुरकौली गांव निवासी राम नारायण पासवान अपने छोटे भाई मोहन पासवान के साथ बाइक से अयोध्या सोहावल के बड़े गांव से घर लौट रहे थे। जब वे नवाबगंज-ढेमवाघाट मार्ग पर तुलसीपुर माझा स्थित गणेशपुर चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों भाई बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। 

सीपीआर देकर भी नहीं बचाई जा सकी बच्चे की जान  
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा, जहां चिकित्सकों ने किशोर मोहन पासवान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राम नारायण पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर अस्पताल में सीपीआर देने का वीडियो वायरल हो गया। 

ऑटो चालक की तलाश कर रही पुलिस 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मृतक के पिता श्यामलाल बुजुर्ग और बीमार हैं और उनका परिवार इस हादसे से बुरी तरह टूट चुका है।

Also Read