Gonda News : सड़क पर दौड़ता दिखा हिरन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

UPT | गोंडा शहर में घूमता दिखा हिरण

Dec 08, 2024 16:28

गोंडा जिले में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब एक हिरन शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आया।यह घटना तब हुई जब लोग शाम को बाजार की ओर खरीदारी करने जा रहे थे...

Gonda News : गोंडा जिले में एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब एक हिरन शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आया। यह घटना तब हुई जब लोग शाम को बाजार की ओर खरीदारी करने जा रहे थे। गुरु नानक चौराहा से कचेहरी चौराहा तक की सड़क पर अचानक हिरन को दौड़ते हुए देखकर राहगीर हैरान रह गए। कुछ समय के लिए लोग रुककर इस दृश्य को देखने लगे और इसे मोबाइल में कैद कर लिया।

सड़क पर लगा जाम
दरअसल, ये हिरन कंफ्यूज नजर आ रहा था और उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि वह कहां है और क्या कर रहा है। वह लगातार एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर दौड़ता रहा, जिससे सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने यह स्थिति देख वन विभाग को सूचित किया और जल्दी ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।



वन विभाग ने किया रेस्क्यू
इसके बाद, वन विभाग की टीम ने हिरन को सुरक्षित रूप से पकड़कर उसे वापस जंगल में भेज दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यह गोंडा जिले में चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जंगली जानवर कभी-कभी अपनी प्राकृतिक जगह से बाहर आ सकते हैं और ऐसे मामलों में स्थानीय प्रशासन की तत्परता आवश्यक होती है।

ये भी पढ़ें - बुलडोजर की कार्रवाई के बाद बेघर हुई आठ बहनें : सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, बोलीं- अब कहां जाएंगे...

Also Read