गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड डिस्टलरी प्लांट से 27,610 लीटर ग्रेन ईएनए चोरी होने के मामले में आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। एफआईआर के बाद प्लांट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया और डिस्टलरी को जांच के लिए सील कर दिया गया है।