Gonda News :  आपके डाटा को चोरी कर बेचते हैं साइबर अपराधी, सोशल मीडिया पर ना शेयर करें अपना कोई पर्सनल डाटा

UPT | साइबर कवच के तहत बच्चों को जागरूक करते साइबर एक्सपर्ट हरिओम टंडन।

Dec 07, 2024 23:01

गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर कवच अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के...

Gonda News : गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए साइबर कवच अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, पुलिस द्वारा जिले भर में लगातार स्कूलों, मोहल्लों और बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज, गोंडा के केंद्रीय विद्यालय में गोंडा साइबर सेल टीम और साइबर एक्सपर्ट हरि ओम टंडन ने हजारों स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी।



सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को मजबूत रखें
साइबर एक्सपर्ट हरि ओम टंडन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को मजबूत रखें ताकि कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से न जान सके। उन्होंने बच्चों को यह भी सलाह दी कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें, और अगर कोई अजनबी फोन करके आपके बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर करने का कहे, तो उसे न करें, क्योंकि यह फ्रॉड हो सकता है।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतो से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

साइबर अपराध को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि "डिजिटल अरेस्ट" नामक कोई कानून भारत या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं बनाया गया है, और अगर कोई आपके माता-पिता को फोन करके कहे कि आप गिरफ्तार होने वाले हैं, तो यह पूरी तरह से गलत है। इस अभियान के दौरान बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए पंम्पलेट वितरित किए गए और उन्हें प्रमुख स्थानों पर चिपकाया गया, ताकि लोग जागरूक हो सकें। गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि यह अभियान साइबर अपराध को रोकने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। गोंडा साइबर सेल और स्थानीय पुलिस भी लगातार इस पहल को आगे बढ़ा रही है।साइबर एक्सपर्ट हरि ओम टंडन ने कहा कि आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है, और कई लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं, जिससे वे साइबर अपराधियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी मिल सके।

Also Read