गोरखपुर के बशारतपुर क्षेत्र स्थित खरैया पोखरा के सुंदरीकरण में अवैध निर्माणों द्वारा अड़चनें डाली जा रही हैं। नगर निगम ने इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया है और बुधवार को बुलडोजर चलाने की योजना बनाई है। इस कार्रवाई से तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा, जिससे पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखा जा सके।