Deoria News : निहाल सिंह हत्याकांड के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सभी के पैरों में लगी गोली

UPT | मुठभेड़ में घायल बदमाश

Nov 13, 2024 10:13

देवरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए निहाल सिंह हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। ठाकुर देवा पुल के पास हुई इस मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 Deoria News : 7 नवंबर को दिनदहाड़े सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक निहाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देवरिया पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी इसी बीच एसओजी और सुरौली पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बदमाश ठाकुर देवा पुल के पास बाइक से भागने की फिराक में हैं। तभी एसओजी और सुरौली पुलिस ने उनका पीछा किया जहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश बृजेश गोस्वामी, अमन गिरी और आलोक राजभर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने शुभम सिंह उर्फ ​​नेहाल सिंह की हत्या की है।

इन हत्यारोपियों की यह है पहचान
इन तीनों हत्यारोपियों की पहचान देवरिया के सुरौली थानाक्षेत्र के नई खास निवासी आलोक राजभर पुत्र रामकिशुन और गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के बेलाडाड़ निवासी बृजेश गोस्वामी पुत्र वीरेन्द्र और इसी क्षेत्र के कहला गांव निवासी अमन गिरी पुत्र राजेश के रूप में हुई। इनमें बृजेश के खिलाफ गोरखपुर के गगहा थाने में करीब दर्जनभर केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जा चुकी है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।


क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक 
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नेहाल सिंह हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जांच में इन तीनों बदमाशों के हत्याकांड में शामिल होने की पुष्टि हुई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह है पूरा मामला
मदनपुर थाना क्षेत्र के समोगर निवासी विश्वजीत उर्फ राजू सिंह का शहर के मुंसफ कॉलोनी में मकान हैं। उनका बेटा नेहाल सिंह 7 नवंबर को बुलेट से अपने गांव मदनपुर थाना के समोगर से देवरिया आ रहा था। देवरिया-पकड़ी बरांव मार्ग पर जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास करीब 11 बजे एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों मृत घोषित कर दिया था। 8 नवंबर को पोस्टमार्टम के समय आक्रोशित परिजनों ने सिविल लाइन रोड पर कचहरी शिव मंदिर के पास देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर आवागमन ठप कर प्रशासन को तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। एसपी संकल्प शर्मा ने इस हत्याकांड का खुलासा करने व हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को एसओजी समेत चार टीमें लग गई। पुलिस टीम हत्यारों तक पहुंचने में लगातार छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन हत्यारोपियों और उनके परिजनों के फरार होने से उन्हे काफी मुश्किलें आने लगी। इस बीच हत्या में शामिल बाइक सवार तीन युवकों का सीसीटीवी फुटेज मिलने से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...
ये भी पढ़ें : Gorakhpur News : महिला शिक्षक ने केबिन में घुसकर प्रिंसिपल को पीटा, स्कूल में डर और असुरक्षा का माहौल, केस दर्ज  

Also Read