निचलौल में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका बर्खास्त : दूसरे की डिग्री पर कर रही थी नौकरी, परीक्षा में भी हुई थी फेल

UPT | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

Nov 20, 2024 13:03

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात महिला शिक्षिका सुमन यादव को बर्खास्त कर दिया है। आरोपी शिक्षिका पिछले आठ सालों से दूसरे के नाम और वह भी फेल डिग्री को फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर नौकरी कर रही थी। बर्खास्तगी के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने केस दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं।

Maharajganj News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में तैनात महिला शिक्षिका सुमन यादव को फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। आरोपी शिक्षिका पिछले आठ सालों से दूसरे के नाम और वह भी फेल डिग्री को फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर नौकरी कर रही थी। बर्खास्तगी के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने केस दर्ज कराने के भी आदेश दिए हैं।

मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, कूड़ाघाट गोरखपुर निवासी शिक्षिका सुमन यादव की नियुक्ति 19 मई 2016 को हुई थी। नियुक्ति के बाद उनकी पहली पोस्टिंग जिले के मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विजयनगर बेलभरिया में हुई थी। बाद में तबादले के बाद सुमन की तैनाती सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग में हुई।

शिक्षिका की नियुक्ति पर उठे थे सवाल 
पिछले दिनों भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसी गांव निवासी राजेश्वर पटेल ने इनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया था कि आरोपित शिक्षिका जिस टीईटी के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहीं हैं, वह प्रमाणपत्र उनका नहीं है। रोल नंबर से जांचने पर वह प्रमाणपत्र किसी उषा सैनी के नाम से दर्ज दिखा रहा है। इतना ही नहीं जिस रोल नंबर का प्रमाणपत्र फाइल में लगा हुआ है, वह उसमें फेल हैं। बावजूद इसके बीएसए आफिस के बाबुओं की मिलीभगत से आरोपित शिक्षिका को नियुक्ति दे दी गई है।

ये भी पढ़ें : महाराजगंज में साइबर ठगी का भंडाफोड़ : फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले मामा-भांजे गिरफ्तार, लैपटॉप बरामद

जांच में खुली पोल, सामने आया सच
राजेश्वर पटेल ने पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने मामले में जांच कराई। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर आरोपित शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है।

दूसरे के नाम से टीईटी का प्रमाणपत्र लगाया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि कूटरचित व दूसरे के नाम से टीईटी का प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी करने के मामले में सहायक अध्यापिका सुमन यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : सिंदुरिया-सिसवा मार्ग निर्माण में धांधली : भाजपा विधायक ने PWD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

Also Read