माहवारी के दौरान साफ-सफाई को लेकर बरती गई लापरवाही महिलाओं में कई संक्रामक बीमारियों को जन्म देती हैं। असहनीय पीड़ा के अलावा भविष्य में उन्हें बांझपन का शिकार भी होना पड़ सकता है। इसलिए महिलाओं को माहवारी के समय स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना चाहिए। यह जानकारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सिंह ने सखी सहेली अभियान के शुभारंभ अवसर पर महिलाओं को दी।