लोकसभा चुनाव 2024 : बोले प्रधानमंत्री- चार जून भारत का भविष्य तय करेगा, इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना

UPT | मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

May 26, 2024 18:30

देवरिया जिले के रुद्रपुर मे चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां तरकुलहा देवी, बुढ़िया माई, देवरही माता की धरती के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि...

Deoria News : देवरिया जिले के रुद्रपुर मे चुनावी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां तरकुलहा देवी, बुढ़िया माई, देवरही माता की धरती के साथ शुरुआत करते हुए कहा कि छठवें चरण के चुनाव ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए है। सातवे चरण के चुनाव मे पूर्वांचल का प्रहार होगा तो सब बाहर हो जायेंगे। चार जून 2024 भारत का भविष्य तय करेगा। भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का मौका है और 4 जून मंगलवार के दिन हनुमान जी के आशिर्वाद से तीसरी बार सरकार बनने के बाद आशीर्वाद यात्रा निकलेगी। उन्हेंने कहा कि मैं भी बगल के काशी से सांसद हूं और हमें विश्वास है की बांसगांव तथा देवरिया संसदीय क्षेत्र के मतदाता हमें इस बार भी अपना आशीर्वाद देकर हमारा जो 400 पार का संकल्प है, उसे पूरा करेंगे।

कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है
जनसभा में विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में सपा और कांग्रेस के लिए दुआएं पढ़ी जा रही है। ये भारत को पीछे ले जायेंगे। इनकी जमात नागरिकता देने वाली सीएए को रद्द कर देगे। कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होने कहा कि अब ज्यादा दिन दूर नही जब यूपी में भी मिशाईलें बनेगी। जो देश भारत से ब्रमोस खरीदना चाहते है, उनके रास्ते में कांग्रेस हमेशा रोड़ा बनती हैं । ये इंडी वाले चाहते है कि इनकी दलाली हमेशा चलती रहे । 

पिछली सरकारों में अराजकता तथा गुंडागर्दी सबसे ज्यादा थी
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्ष साजिश के तहत हम पर आरोप लगा रहा है कि इस बार भाजपा जीती तो संविधान को बदल देगी,जबकि भाजपा ऐसा नहीं करने वाली है। बल्कि विपक्ष अपने को बचाए रखने के लिए यह प्रोपेगेंडा रच रहा है। उन्होंने बताया कि जब से हमारी सरकार आई है, भारत रक्षा तथा सभी क्षेत्रों में विकसित और एक नए भारत का उदय हुआ है। जिसकी बात पूरा विश्व मान रहा है। संबोधन के दौरान मोदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश इस समय मजबूती से आगे बढ़ रहा है और यहां पर सबसे अधिक एयरपोर्ट, मेट्रो और एक्सप्रेसवे है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक राम जानकी मार्ग सहित तमाम उपलब्धियां पर योगी ने सबका ध्यान दिलाया। पिछली सरकारों में अराजकता तथा गुंडागर्दी सबसे ज्यादा था। जब से योगी सरकार आई है, तब से माफिया राज समाप्त हो गया है। मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी बताया कि इंडिया गठबंधन के लोग पिछड़ों का आरक्षण मुसलमान में बांटकर उनका हक छीनने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read