Gorakhpur News : इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने से पहले ही गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेशार्थियों की संख्या आठ हजार पार

UPT | दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय।

Apr 22, 2024 00:00

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मुताबिक बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंटर परीक्षा के परिणामों के बाद ही आवेदन करते हैं। शनिवार को परिणाम आने के बाद 24 घंटे में पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Gorakhpur News : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों में इस वर्ष खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रवेश फार्म शुरू होने के 2 सप्ताह के भीतर ही विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 8000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं । यह स्थिति तब की है जब इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं हुए थे। शनिवार को यूपी बोर्ड के परीक्षाफल घोषित हुए हैं और आने वाले कुछ दिनों में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट कक्षाओं के परिणाम भी आने वाले हैं। 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद एक दिन में ही 500 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मुताबिक बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंटर परीक्षा के परिणामों के बाद ही आवेदन करते हैं। शनिवार को परिणाम आने के बाद 24 घंटे में पांच सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आने वाले दिनों में आवेदकों की संख्या में और वृद्धि होगी। इस बार आवेदन करने वाले में अब तक सर्वाधिक संख्या बीए और बीएससी बायोलॉजी के अभ्यर्थियों की है। इसके अलावा बीकॉम और बीएससी गणित पाठ्यक्रम के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। स्ववित्तपोषित कार्यक्रमों के प्रति भी अभ्यर्थियों में विशेष रुझान देखने को मिल रहा है। बीटेक, बीए एलएलबी, बीबीए, बीसीए,बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस जैसे कोर्सेज के प्रति भी विद्यार्थी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी
इस बार आवेदन प्रक्रिया के सरल, त्वरित और निर्बाध होने से अभ्यर्थियों को सुविधा हुई है। प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर प्रवेश से संबंधित सूचनाएं और ब्रोशर उपलब्ध हैं। इसके अलावा पोर्टल पर अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन मेल और नंबर भी दिए गए हैं। एडमिशन सेल के निदेशक प्रो हर्ष सिन्हा ने बताया कि अब तक 450 से अधिक अभ्यर्थियों की इंक्वायरी मेल का उत्तर दिया जा चुका है।
 

Also Read