Kushinagar News : गन्ना तौल में घटतौली का आरोप लगाकर किसानों ने किया प्रदर्शन 

Uttar Pradesh Times | कुशीनगर।

Jan 14, 2024 17:54

जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के भुमिहारी पट्टी गांव में ढाढा चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर तौल में घटतौली पाए जाने पर किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया। किसानों ने तौल कांटा सही कराने के लिए कहा और अब तक तौले गए गन्ने का फिर वजन कराने की मांग की। 

Kushinagar News : जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के भुमिहारी पट्टी गांव में ढाढा चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर तौल में घटतौली पाए जाने पर किसानों ने विरोध-प्रदर्शन किया। किसानों ने तौल कांटा सही कराने के लिए कहा और अब तक तौले गए गन्ने का फिर वजन कराने की मांग की। 

बंद करा दी गन्ने की तौल
शनिवार को चखनी भूमिहारी पट्टी गांव के निवासी दीपू बाबू अपने टैक्टर-ट्रॉली पर गन्ना लेकर तौल केंद्र गये थे। कांटे पर तौल के दौरान घटतौली होने के अंदेशा पर उन्होंने यहां आने के पहले ही अपने गाड़ी को बाहर कांटे पर तौल करा लिया था। बाहर के तौल में गन्ना का वजन 44.90 क्विंटल था, लेकिन जब मिल के कांटे पर तौल किया तो इसका वजन कुल 43.90 क्विंटल मिला। किसानों ने प्रति गाड़ी करीब एक क्विंटल घटतौली होने आरोप लगाया और गन्ने की तौल बंद करा दी। किसानों ने उच्चाधिकारियों के मौके पर आने तक गन्ना तौल नहीं कराने की बात पर अड़ गए। 
पहले तौल करा चुके किसानों ने भी जताई नाराजगी
गन्ना केंद्र पर घटतौली बात सामने आने के बाद पहले तौल करा चुके किसान अम्बिका सिंह, विरेन्द्र सिंह, शिवधारी, केदार ने तौल के दौरान किए गये कटौती को लेकर विरोध जताया। उनका कहना था कि आज ही उन्होंने तौल कराया है और उन लोगों ने भी संभावित घटतौली का आरोप लगाया है। किसानों ने घटतौली के वजन के बराबर गन्ना वजन को पर्ची में बढ़ाए जाने की मांग की है। चीनी मिल के जीएम ने तौल कांटे को ठीक कराने और कम हुए वज़न को किसानों के पर्ची में जोड़ेने का आश्वासन दिया तब जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान माने। तौल लिपिक दिवाकर सिंह ने कहा कि हमें आए अभी आठ दिन हुआ़ है। तौल कांटे की घटतौली के बारे में जानकारी नहीं है। इस संबंध में गन्ना सचिव अंगद वर्मा का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
 

Also Read