Kushinagar News : कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, दो पशु तस्कर गिरफ्तार

UPT | घायलावस्था में पशु तस्कर गिरफ्तार।

Jun 27, 2024 02:02

 कुशीनगर पुलिस अपराधियों पर काल बनकर कहर बरपा रही है। आए दिन लगातार पशु तस्करों को कुशीनगर पुलिस द्वारा गोली मारी जा रही है, इसी क्रम में बुधवार को कुशीनगर जनपद के पुलिस ने...

Short Highlights
  • पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़।
  • मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल
  • पशु तस्करों के पास से एक ट्रक में 20 गोवंश बरामद, अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद
Kushinagar News : यूपी सरकार के कड़े तेवर देख पुलिस के कान खड़े हो गए है। अब अपराध करने वाले अपराधियों की यूपी में खैर नहीं है। कुशीनगर पुलिस अपराधियों पर काल बनकर कहर बरपा रही है। आए दिन लगातार पशु तस्करों को कुशीनगर पुलिस द्वारा गोली मारी जा रही है, इसी क्रम में बुधवार को कुशीनगर जनपद के पुलिस ने तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ बलिराम रोड पर पोखरे के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमे दो पशु तस्करों को गोली लगी है।   पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
बताया जा रहा है कि मुखबिर से सुचना मिली कि खलीलाबाद से पशुओं की खेप लेकर एक ट्रक बिहार में तस्करी के लिए जा रहा है। इसी सूचना पर चौकन्ना होकर तरयासुजान थाना प्रभारी आशुतोष सिंह व श्यामलाल निषाद ने थाने की पूरी टीम के साथ हफुआ बलिराम रोड पर पोखरे के पास घेराबंदी करके जांच करने लगे, इसी बीच सामने से एक ट्रक संख्या UP 57 AT 7628 आ रहा था। जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो मनबढ़ पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायर कर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम ने प्रतिरक्षा में गोली चलाई तो 2 पशु तस्करों के पैर में लग गई। तस्कर घायलावस्था में पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए    गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दोनों तस्कर जनपद संतकबीर नगर के निवासी है। वही पहला तस्कर बखिरा थाना क्षेत्र के कोपिया निवासी रामछैला पुत्र नन्दलाल तथा दूसरा तस्कर खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी जकरुल उर्फ़ निनक पुत्र तेरई के रूप में हुई है ।   गिरफ्तार तस्करों के पास से क्या-क्या हुई बरामदगी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ट्रक में 20 राशि गोवंशीय पशु व 2 तमंचा, 2 कारतूस सहित पशु तस्करी से सम्बंधित कई अन्य समान भी बरामद हुआ है, पुलिस ने घायल पशु तस्करों को हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराने के बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।   क्या कहते हैं कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर जांच के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 20 राशि गोवंशीय पशु सहित कई अन्य सामान भी बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया। 

Also Read