महराजगंज जिले में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जिला प्रशासन को जनसुनवाई और विभिन्न माध्यमों से इन कंपनियों के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में मुख्य रूप से यह बात सामने आई है कि ये कंपनियां ग्रामीण महिलाओं को समूहों के नाम पर मनमाने तरीके से ऋण दे रही हैं...