Maharajganj News : गोरखपुर-नौतनवा रेल मार्ग पर चार ट्रेनें 14 से 27 अक्टूबर तक निरस्त, यात्रियों में निराशा

UPT | नौतनवा-गोरखपुर ट्रेन सेवा बंद

Oct 14, 2024 11:57

डोमिनगढ़ और जगतबेला रेलवे स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कारण रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर-नौतनवा रेल मार्ग पर चलने वाली चार प्रमुख पैसेंजर ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है।

Short Highlights
  • गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं:
  • ट्रेन संख्या 05469: नकहा से नौतनवा (सुबह 6:45 से 8:55)
  • ट्रेन संख्या 05470: नौतनवा से गोरखपुर (सुबह 9:40 से)
  • ट्रेन संख्या 05471: नकहा से नौतनवा (दोपहर 2:50 से 5:15)
  •  ट्रेन संख्या 05472: नौतनवा से नकहा (शाम 6:55 से)
Maharajganj News : गोरखपुर-नौतनवा ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए निराश करने वाली खबर है। विभिन्न कार्यों को प्रगति देने के लिए रेलवे ने गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 14 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक रोक दिया है और दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन मार्ग में भी 1 दिन के लिए परिवर्तन किया है।

निजी वाहनों से करना पड़ेगा सफर
सूचना के बाद से ही यात्रियों में निराशा बढ़ गई है, अब उन्हें निजी वाहनों के सहारे सफर कर अपनी जेब अतिरिक्त ढीली करनी पड़ेगी। स्टेशन अधीक्षक जफरे आलम ने बताया कि डोमिनगढ़ व जगतबेला रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य चलने के कारण रेलवे के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नौतनवा-गोरखपुर रेलखंड़ पर 6:45 बजे नकहा से चलकर 8:55 बजे नौतनवा पहुंचने वाली 05469, 9:40 बजे नौतनवा से चलकर गोरखपुर को जाने वाली 05470, 2:50 बजे नकहा से चलकर 5:15 बजे नौतनवा को आने वाली 05471 एवं 6:55 बजे नौतनवा से चलकर नकहा को जाने वाली 05472 सवारी गाड़ी 14 से 27 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 

 
दुर्ग एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन 

इसी तरह दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 19 अक्टूबर को अयोध्या के बजाय बनारस होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। नौतनवा- गोरखपुर रूट पर चार ट्रेनों के निरस्त होने के बाद अब सुबह 6:05 बजे नौतनवा से चलकर गोरखपुर को जाने वाली तथा 5:30 बजे नकहा से चलकर 8:15 बजे नौतनवा को पहुंचने वाली दो अदद डेमो सवारी गाड़ियों एवं इंटरसिटी व दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का ही संचालन हो सकेगा।

Also Read