जीरो पावर्टी अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम सभा के अति निर्धन 25 परिवारों का चयन किया जाना है। इस प्रकार से जिले के कुल 882 ग्राम सभाओं में 22050 परिवारों के चयन का लक्ष्य निर्धारित है। जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
Dec 06, 2024 16:39
जीरो पावर्टी अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम सभा के अति निर्धन 25 परिवारों का चयन किया जाना है। इस प्रकार से जिले के कुल 882 ग्राम सभाओं में 22050 परिवारों के चयन का लक्ष्य निर्धारित है। जिन्हें अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
निर्धनतम परिवारों का चयन चार प्रमुख मानकों पर किया गया है: