सिंदुरिया-सिसवा मार्ग निर्माण में धांधली : भाजपा विधायक ने PWD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग

भाजपा विधायक ने PWD पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की मांग
UPT | विधायक जय मंगल कन्नौजिया

Nov 12, 2024 15:07

महराजगंज में सिंदुरिया-सिसवा मार्ग के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। भाजपा के सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने इस संबंध में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।

Nov 12, 2024 15:07

Maharajganj News : महराजगंज में सिंदुरिया-सिसवा मार्ग के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। भाजपा के सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने इस संबंध में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है।

मानकों की घोर अवहेलना
विधायक कन्नौजिया ने बताया कि यह सड़क परियोजना केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के तीन वर्षों के अथक प्रयासों का परिणाम है। हालांकि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता के मानकों की घोर अवहेलना की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्था की मिलीभगत से व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।


निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग
विधायक ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क के जल्द ही क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कई बार मौखिक और फोन पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विधायक ने चेतावनी दी
इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ को पत्र लिखा है और जिलाधिकारी महराजगंज को भी एक शिकायती पत्र सौंपा है। विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे।

ये भी पढ़ें : सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में महराजगंज लगातार चौथी बार टॉप पर : डीएम बोले- अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना लक्ष्य

Also Read

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

14 Nov 2024 05:21 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे डॉ. सुरिंदर सिंह, सीएम योगी ने किया चयन

गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डॉ. सुरिंदर सिंह की नियुक्ति की गई है। उनका चयन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। और पढ़ें