Maharajganj News : श्रावण मास, महाशिवरात्रि, मोहर्रम को लेकर कलेक्ट्रेट में हुई पीस कमेटी की बैठक, जानें जिलाधिकारी ने क्या कहा

UPT | जिलाधिकारी पीस कमेटी की बैठक लेते हुए

Jul 05, 2024 16:20

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान जुलूस अथवा अन्य किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन की जानकारी पुलिस और प्रशासन को अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने ताजियों की ऊंचाई …

Short Highlights
  • पुलिस कर्मियों को संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करते हुए कड़ी नजर रखने के दिए गए निर्देश।
  • पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अनुनय झा एवं उपस्थित पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ।
Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां श्रावण मास, महाशिवरात्रि, नागपंचमी और मोहर्रम पर्व को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने और शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे के बीच त्योहार मनाने का सुझाव दिया गया।   क्या कहते हैं जिलाधिकारी महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के दौरान जुलूस अथवा अन्य किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन की जानकारी पुलिस और प्रशासन को अवश्य उपलब्ध कराएं। उन्होंने ताजियों की ऊंचाई निर्धारित सीमा में ही रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, अग्निशमन, मार्गों की सफाई आदि हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ताजिया जुलूस वाले मार्गों में विद्युत तारों के दुरुस्त करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया। और जिलाधिकारी ने कहा कि किसी पक्ष को आपत्ति की स्थिति में स्वयं कोई निर्णय करने के बजाय अनिवार्य रूप से पुलिस–प्रशासन को अवगत कराएं। विवाद का न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। कोई भी आयोजन प्रशासन की पूर्व अनुमति से ही करें। पारंपरिक आयोजन के संदर्भ में भी आयोजन समिति, जुलूस की तिथि, स्थान, अनुमानित लोगों की संख्या आदि का पूर्ण विवरण एसडीएम अथवा संबंधित थाने में उपलब्ध करा दें। तथा त्योहारों के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सक्रिय और सतर्क रहें, ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।   एसपी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का दिया निर्देश पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबर को फैलाने अथवा उसके प्रभाव में आने से बचें।  उन्होंने कहा कि प्रशासन की भ्रामक और झूठी खबरों पर कड़ी नजर है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीजे आदि के इस्तेमाल के दौरान ध्वनि तीव्रता को निर्धारित सीमा में सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। और त्योहारों की आड़ में ठगी करने वाले गिरोहों पर भी कड़ी निगरानी रखें। तथा आयोजक प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके, अन्यथा उनकी भी जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी।

प्रशासन को दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों का सहयोग व समर्थन मिलता रहा है
 उन्होंने कहा कि विगत में प्रशासन को जनपद के दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों का बराबर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। प्रशासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा न होने पाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया। बैठक में सभी एसडीएम,सीओ,ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व दोनों समुदायों के सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Also Read