गोरखपुर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम : टमाटर के साथ रुला रहा आलू और प्याज, जानिए क्या है कारण

UPT | आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

Jul 07, 2024 15:51

प्रदेश में मानसून की पहली बारिश होते ही गोरखपुर में हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। 50 रूपये किलो से नीचे तो कुछ भी नहीं मिल रहा है, ना टमाटर,ना आलू, ना प्याज...

Gorakhpur News : प्रदेश में मानसून की पहली बारिश होते ही गोरखपुर में हरी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। 50 रूपये किलो से नीचे तो कुछ भी नहीं मिल रहा है, ना टमाटर,ना आलू, ना प्याज। महंगाई ने आपका बजट और जायका दोनों बिगाड़ दिया है। उत्तर प्रदेश टाइम्स के संवाददाता उपेंद्र कुमार ने गोरखपुर के थोक मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक सब्जियां की इस महंगाई की वजह को तलाशने की कोशिश की, तो पता चला कि कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश के वजह से जो हरी सब्जियां थी वह पानी में डूब गई हैं। जिससे सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। टमाटर के भाव 80 के पार हो गया है, वहीं प्याज का भाव भी आंसू निकाल रहा है। इस समय प्याज 50-60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। परवल, नेनुआ और भिंडी में भी तेजी आई है। ये तीनों हरी सब्जियां 60 से 70 रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रही हैं। 10 दिन पहले तक लोगों को राहत देने वाली हरी सब्जियों ने भाव में तेजी आने से एक बार फिर लोगों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है।   महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का स्वाद पहले तो प्याज की बढ़ती कीमत ने जायके का स्वाद बिगाड़ा और प्याज लोगो की पहुंच से दूर होती गई। टमाटर का भाव भी 80 के पार हो गया है, तो वहीं सब्जियों का राजा कहा जाने वाला आलू के सहारे गरीब अपना दिन काटते थे लेकिन इन दिनों आलू भी आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। जहां महंगी सब्जियों ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है, और हरी सब्जियां आम आदमी के पहुंच से दूर हो रहा है वही सब्जी की महंगाई से ग्रहणी भी काफी परेशान नजर आ रही हैं और सब्जी की दुकानों में दिखने वाली भीड़ भी कम नजर आ रही है ।   महराजगंज में भी सब्जियों पर महंगाई की मार वहीं, महराजगंज में जब सब्जियों की हकीकत जानने की कोशिश की गई, तो दुकानदारों ने अपनी अलग ही समस्या बताई। उनका कहना है बारिश के समय में सब्जियां पानी में डूब जाती हैं और काफी खराब होती हैं, इसलिए दाम बढ़ गए हैं। सब्जियां खेत से ही महंगी मिल रही हैं। मंडी में रेट काफी ज्यादा हो गया है। जिससे हम लोग बहुत कम सब्जियां लाते हैं क्योंकि सब्जी महंगी होने के कारण लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं। आगे बताया कि अक्सर बारिश के दौरान सभी सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। इस वर्ष कुछ बढ़ोतरी अधिक हुई है। वर्षा से किसानों को काफी नुकसान होता है और जितनी मात्रा में सब्जी, मंडी में पहुंचनी चाहिए, उतनी मात्रा में नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए सब्जियां महंगी खरीदकर महंगी ही बेचनी पड़ रही हैं।

Also Read