उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) परीक्षा के लिए महराजगंज जिले में पूरी तरह से तैयारियां शुरू हो गई हैं। 22 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 5,280 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां पर सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।