डीएम का निरीक्षण : यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को दी चेतावनी, बोले- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

Uttar Pradesh Times | विकास कार्यों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

Jan 04, 2024 17:18

जिलाधिकारी अनुनय झा बृहस्पितवार को नगर पंचायत चौक क्षेत्र में निर्माण कार्यों की हकीकत जानने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सक्सेना चौराहे पर क्लॉक टॉवर का निर्माण कार्य देखा और उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

Mahrajganj News : जिलाधिकारी अनुनय झा बृहस्पितवार को नगर पंचायत चौक क्षेत्र में निर्माण कार्यों की हकीकत जानने पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सक्सेना चौराहे पर क्लॉक टॉवर का निर्माण कार्य देखा और उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा कराई जा रही कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की प्रगति और परिसर की साफ-सफाई पर असंतोष जताते हुए कार्यदाई संस्था सीएलडीएफ पर नाराजगी जताई। डीएम ने सीएलडीएफ के एक्सईएन को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताई और उनके उच्च अधिकारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया। 

गिट्टी की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने सोनाडी देवी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राम ग्राम अतिथि भवन के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने वहां रखी गई गिट्टी की गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल उसे हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को चेतावनी जारी की और के अशोक कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जीएस यादव, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also Read