गोरखपुर में दिवाली के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान : भीड़ से निपटने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा पर कई मार्गों पर प्रतिबंध

UPT | धनतेरस से दिवाली तक गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन

Oct 28, 2024 21:13

दीपावली की रौनक के बीच गोरखपुर शहर में बाजारों में खरीदारी के उत्साह ने भीड़भाड़ को बढ़ा दिया है। धनतेरस के अवसर पर भीड़ में और अधिक इजाफा होने की संभावना है...

Gorakhpur News : दीपावली की रौनक के बीच गोरखपुर शहर में बाजारों में खरीदारी के उत्साह ने भीड़भाड़ को बढ़ा दिया है। धनतेरस के अवसर पर भीड़ में और अधिक इजाफा होने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे से लेकर 31 अक्टूबर रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस ट्रैफिक डायवर्जन का उद्देश्य बाजारों में जाम की स्थिति से बचना और लोगों को खरीदारी के दौरान सुरक्षित और सुगम यातायात प्रदान करना है।

प्रमुख मार्गों पर ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित
  • लोडर, ऑटो, और ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • इन मार्गों पर भी ऑटो और ई-रिक्शा पर रोक रहेगी।
  • शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा और घोष कंपनी चौराहा से रेती चौराहा:** इन रूट्स पर ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
  • इस रूट पर सभी प्रकार के लोडर, ऑटो और ई-रिक्शा को चलने की अनुमति नहीं होगी।
  • सभी लोडर, ऑटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
  • इन मार्गों पर भी ऑटो, ई-रिक्शा, और लोडर प्रतिबंधित रहेंगे।



वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
  • आवश्यक वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं। इनमें रोडवेज बसें, तेल और गैस टैंकर, दुग्ध वाहन, और सरकारी वाहनों को कुछ विशेष मार्गों से आवागमन की अनुमति दी जाएगी। जैसे कि ये वाहन विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज के जरिए कौवाबाग बाईपास से असुरन चौराहा, खजांची चौराहा, और रामनगर तिराहा के रास्ते से गुजर सकेंगे। 
  • फरेंदा और पीपीगंज से आने वाले भारी वाहनों को बरगदवा चौराहा, रामनगर चौराहा, और खजांची चौराहा के माध्यम से देवरिया और कुशीनगर की ओर जाने की अनुमति होगी। 

निर्धारित पार्किंग स्थल
बाजारों में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की सुविधा की व्यवस्था की है, ताकि मुख्य मार्गों पर वाहनों की अनावश्यक भीड़ को कम किया जा सके। मल्टीलेवल पार्किंग जलकल गोलघर के पास, यूनाइटेड टॉकीज के सामने सिनेमा रोड पर, कचहरी टाउनहाल का मैदान, और कचहरी क्लब पार्किंग को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। साथ ही, दुकानों और मॉल्स के समीप वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थानों पर ही हो सकेगी, और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

भीड़ में सुगम और सुरक्षित आवाजाही के प्रयास
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस विशेष ट्रैफिक प्लान का उद्देश्य दीपावली के दौरान बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को एक सुरक्षित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराना है। इस दौरान शहरवासियों और व्यापारियों से भी अनुरोध है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने वाहनों को केवल निर्धारित स्थानों पर पार्क करें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

Also Read