Jhansi News : झांसी के सेंट जूड श्राइन में मध्य रात्रि प्रभु यीशु का जन्म, प्रार्थना और गीतों से गूंज उठा चर्च

UPT | झांसी के सेंट जूड श्राइन में मध्य रात्रि प्रभु यीशु का जन्म

Dec 25, 2024 17:49

झांसी के प्रसिद्ध सेंट जूड श्राइन (St. Jude Shrine) में मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म (Birth of Jesus) की घोषणा के साथ ही उत्सव का माहौल छा गया। चर्च के घंटे गूंज उठे, कैरोल गाए गए और प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया। इस खास मौके पर चर्च को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।

Jhansi News : मंगलवार की मध्य रात्रि 12 बजे झांसी के सेंट जूड श्राइन चर्च में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। इस पवित्र क्षण के साथ चर्च के घंटे गूंज उठे और श्रद्धालु प्रभु के स्वागत में गीत गाने लगे। इस अवसर पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई और केक काटा गया। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर ‘मैरी क्रिसमस’ की बधाई दी।

क्रिसमस की भव्य तैयारियां और प्रभु यीशु का संदेश
सेंट जूड श्राइन चर्च, जो इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास स्थित है, को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। रविवार रात 10 बजे से प्रार्थना सभा शुरू हुई, जो फादर की अगुआई में 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म के साथ संपन्न हुई। प्रभु यीशु के शिशु रूप को प्रतीकात्मक रूप से चरनी में रखा गया।

फादर ने अपने संदेश में कहा, "प्रभु यीशु ने मानव जाति के उद्धार के लिए जन्म लिया है। हमें एक-दूसरे से द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।"

बुधवार सुबह हुई विशेष प्रार्थना
क्रिसमस के दूसरे दिन यानी बुधवार सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के शिशु रूप के दर्शन किए और क्रिसमस की खुशियां मनाईं। इस मौके पर फादर सिलबस, फादर डेनिस और फादर वलेरियन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Also Read