झांसी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शादी के महज 10 महीने बाद ही एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी मोहनी यादव के शरीर पर चोट के निशान थे और दहेज में 5 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी गई।