Jhansi News : सिर्फ एक बाबू नहीं, पूरा रैकेट! शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का सनसनीखेज खुलासा, बड़े नामों पर भी आंच

UPT | एंटी करप्शन टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोचा

Dec 24, 2024 20:54

भ्रष्टाचार का अड्डा बना झांसी का शिक्षा विभाग! निलंबित शिक्षिका से रिश्वत मांगने वाला बाबू एंटी करप्शन के जाल में फंसा। 50,000 रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार।

Jhansi News : शिक्षा विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में धंसा हुआ पाया गया है। एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग के कनिष्ठ लिपिक (बाबू) रमाशंकर सोनकिया को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक निलंबित शिक्षिका को बहाल करने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में हुई है, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

रिश्वत का पूरा खेल
मामला तब सामने आया जब एक निलंबित शिक्षिका ने अपनी बहाली के लिए बाबू रमाशंकर सोनकिया से संपर्क किया। सोनकिया ने बहाली के बदले में 1 लाख रुपये की घूस की मांग की। शिक्षिका ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी बाबू को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी को सदर बाजार थाने ले जाया गया, जहाँ उससे गहन पूछताछ जारी है।

शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का सिलसिला
यह कोई पहला मामला नहीं है जब शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर विभाग की छवि को धूमिल कर दिया है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते रहे हैं।

शिक्षकों में आक्रोश
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग के लगभग एक दर्जन शिक्षकों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्कूलों में अचानक निरीक्षण के नाम पर पहुँचते हैं और अध्यापकों से एक दिन का वेतन बहाल करने के लिए इस भ्रष्ट बाबू के माध्यम से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग करवाते हैं। रिश्वत न देने पर अध्यापकों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। आरोपी बाबू शिक्षकों को बताता है कि इस रिश्वत में सहायक निदेशक (बेसिक शिक्षा) [एडी बेसिक] और मुख्य कोषाधिकारी [सीटीओ] का भी हिस्सा होता है। इस खुलासे ने शिक्षकों में गहरा आक्रोश भर दिया है।

जनता की प्रतिक्रिया और एंटी करप्शन टीम का बयान
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि सरकारी विभागों में पारदर्शिता लाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश माना जा रहा है।

Also Read