Jhansi News : ट्रेन से गिरकर 11वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

फ़ाइल फोटो | ट्रेन से गिरकर 11वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

Dec 23, 2024 09:39

झांसी में रविवार को एक 11वीं कक्षा के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सौरभ (17) अपनी बुआ के साथ उरई लौट रहा था, जब यह दर्दनाक हादसा मोंठ और नंदखास स्टेशन के बीच हुआ। घायल सौरभ को मोंठ सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Jhansi News : झांसी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक सौरभ (17) अपनी बुआ और रिश्तेदारों के साथ उरई लौट रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन के गेट पर खड़े होने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

दस्तौन कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
सौरभ जालौन के नेमदपुर थाना क्षेत्र के सिमहरा गांव का रहने वाला था। वह अपनी बुआ ऊषा देवी और अन्य रिश्तेदारों के साथ ललितपुर में एक दस्तौन कार्यक्रम (बच्चे के जन्म के बाद का आयोजन) में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के बाद वे सभी रविवार को ट्रेन से उरई लौट रहे थे। सौरभ यात्रा के दौरान ट्रेन के गेट पर खड़ा था।

मोंठ और नंदखास स्टेशन के बीच हुआ हादसा
जब ट्रेन मोंठ और नंदखास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, तो सौरभ अचानक नीचे गिर गया। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया और घायल सौरभ को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में छाया मातम
सौरभ की मौत के बाद उसके परिवार में गहरा मातम है। परिजनों ने बताया कि सौरभ एक होनहार छात्र था और वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

सावधानी बरतने की अपील
यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि ट्रेन के गेट पर खड़े होकर यात्रा करना जानलेवा साबित हो सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है।
 

Also Read