झांसी में रविवार को एक 11वीं कक्षा के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सौरभ (17) अपनी बुआ के साथ उरई लौट रहा था, जब यह दर्दनाक हादसा मोंठ और नंदखास स्टेशन के बीच हुआ। घायल सौरभ को मोंठ सीएचसी लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।