Jhansi News : अश्लील वीडियो से परेशान दंपती, थाने में दरोगा के दबाव के चलते पति ने खाया जहर, 3 दिन पहले की थी शिकायत

UPT | थाने में दरोगा के दबाव से परेशान युवक ने खाया जहर

Dec 23, 2024 05:19

झांसी के शाहजहांपुर थाने में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने थाने के अंदर जहर खा लिया। युवक की पत्नी का एक युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने और वीडियो वायरल करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। आरोप है कि दरोगा ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए शिकायत को दबा दिया और दंपती पर जबरन राजीनामा करने का दबाव बनाया।

Jhansi News : झांसी के शाहजहांपुर थाने में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था और थाने के दरोगा द्वारा मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था।

क्या है पूरा मामला?
पीड़ित दंपती शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। पीड़िता के अनुसार, गांव के ही पुष्पेंद्र उर्फ छोटू ने उनके घर में छुपकर उनके अश्लील वीडियो बना लिए थे। आरोपी ने वीडियो में से पति का हिस्सा काटकर सिर्फ पत्नी का वीडियो वायरल कर दिया, जिससे पूरे गांव में उनकी बदनामी हो रही थी।

दंपती ने तीन दिन पहले शाहजहांपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि दरोगा ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टा दंपती पर आरोपी के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता का यह भी आरोप है कि शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर लाई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया।

थाने में राजीनामा का दबाव और जहर का सेवन
रविवार को पुलिस ने दंपती को थाने बुलाया और उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाया। पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने उनसे स्टाम्प पेपर पर साइन करने को कहा और सबूत लाने की बात कही। उनका यह भी आरोप है कि दरोगा ने आरोपी के मोबाइल से वीडियो भी डिलीट कर दिया। इससे आहत होकर युवक ने थाने के अंदर ही जहर खा लिया।

युवक के जहर खाते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस उसे तुरंत मोंठ सीएचसी ले गई, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया:
“शाहजहांपुर थाने में एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने अपने पड़ोसी पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में थाना शाहजहांपुर में अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद, 3 से 4 घंटे के बाद, थाना पुलिस को पता चला कि महिला और उसका पति थाने में आए हैं, और पति ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पति को आनन-फानन में मोठ सीएचसी में भर्ती करवाया, जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी स्थिति अब सामान्य बनी हुई है। इस पूरे मामले की जांच मोठ सीओ को सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

मामले का अपडेट
पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ छोटू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। युवक का इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
 

Also Read