ललितपुर के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने खनिज विभाग को ई-ऑफिस प्रणाली में जोड़ते हुए प्रदेश का पहला ई-ऑफिस विभाग बना दिया है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे कागजी कार्यवाही समाप्त होकर सरकारी कार्य प्रणाली पेपरलेस हो जाएगी।