Railway News : ग्वालियर-बरौनी मेल समेत दस ट्रेनों के बदले मार्ग, चार रहेंगी निरस्त

सोशल मीडिया | ग्वालियर-बरौनी मेल समेत दस ट्रेनों के बदले मार्ग

Jun 28, 2024 08:54

झांसी रेल मंडल में गोंडा-बुढ़वल खंड के कचहरी-मैजापुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्री-एनआई कार्य के चलते दस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और चार ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।

Jhansi News : झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, गोंडा-बुढ़वल खंड में तीसरी लाइन के लिए कचहरी-मैजापुर स्टेशन पर प्री-एनआई कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली दस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि चार ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। इस कदम का उद्देश्य रेल यातायात को सुचारु बनाना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

निरस्त की गई ट्रेनें
झांसी-लखनऊ रेल मार्ग की ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 30 जून, बरौनी-ग्वालियर मेल एक जुलाई, गोरखपुर-शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दो जुलाई और शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन जुलाई को निरस्त कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का संचालन रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी। प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के पहले स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।

बदले गए मार्ग
कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 28, 30 जून और एक, दो, चार जुलाई को गोरखपुर-बस्ती-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते पनवेल पहुंचेगी। इसी तरह, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन जुलाई को बाराबंकी-अयोध्या धाम-बस्ती के रास्ते गंतव्य को पहुंचेगी। अन्य ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को नई मार्ग योजना के अनुसार यात्रा करनी होगी। रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है।

Also Read