बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने अपने मास्टर प्लान को साकार रूप देने के लिए सिंगापुर की कंपनी सुरबाना जोरॉन्ग के साथ साझेदारी की है। बृहस्पतिवार को बीडा प्रशासन और कंपनी की टीम की पहली बैठक आयोजित हुई, जिसमें गांवों का ड्रोन सर्वे और एयरपोर्ट के लिए जमीन की पहचान जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति बनी।