Kanpur News: दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेट में जलभराव से हादसा, अपर मुख्य सचिव ने बारिश में बेसमेंट खोदाई नहीं करने के दिए आदेश

UPT | सांकेतिक तस्वीर

Jul 30, 2024 18:38

दिल्ली बेसमेंट जलभराव हादसे के बाद शासन ने जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। अपर मुख्य सचिव ने सभी प्रधिकारणों को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दिनों में बेसमेंट खोदाई ना करें। जिसका नक्शा पास है, उन्हें भी खोदाई नहीं करनी है। 

Kanpur Dehat News: दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव होने से तीन छात्रों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश कोकर्ण ने सभी प्राधिकरणों को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बहुमंजिला इमारतों के निमार्ण में बेसमेंट बनाने का नक्शा पास है। इसके बावजूद भी बारिश में खोदाई नहीं की जाए।

बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर बेवजह इस्तेमाल हो रहा है, तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जाए। अपर मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि केडीए जांच के लिए अवर अभियंता, सहायक अभियंता, जोनल अभियंता की टीम बनाई जाए। जांच का फोकस सिर्फ इस बात पर होना चाहिए कि बेसमेंट का प्रयोग स्वीकृत नक्शे के अनुसार हो रहा है या नहीं।

बारिश में यदि खोदाई जरूरी है, तो सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान में रखकर काम कराया जाए। ताकि काम करने वाले मजदूर और आसपास के लोग सुरक्षित रहें। खोदाई के दौरान कोई हादसा होता है, तो जांच कमेटी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कमेटी जांच आख्या तीन दिन में शासन को भेजे।
 

Also Read