Kanpur News: आईआईटी आसियान-भारत स्टार्ट-अप फेस्टिवल 2024 की करेगा मेजबानी, इस दिन से होगी शुरुआत.....

UPT | कानपुर आईआईटी

Nov 25, 2024 12:09

कानपुर आईआईटी का स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सहयोग से, आसियान-भारत स्टार्ट-अप फेस्टिवल 2024 का आयोजन करने जा रहा है।जो वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत और 10 आसियान देशों के उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाएगा।

 

Kanpur News: कानपुर आईआईटी का स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सहयोग से, आसियान-भारत स्टार्ट-अप फेस्टिवल 2024 का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 से 30 नवंबर नई दिल्ली में विवांता ताज में होगा, जो वैश्विक सहयोग को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत और 10 आसियान देशों के उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को एक साथ लाएगा।

डीप-टेक और सस्टेनेबल नवाचारों को किया जाएगा प्रदर्शित

इस कार्यक्रम में डीप-टेक और सस्टेनेबल नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें *60 भारतीय स्टार्टअप* और *40 आसियान स्टार्टअप* के अभूतपूर्व नवाचार शामिल होंगे। इन नवाचारों का उद्देश्य उन्नत प्रौद्योगिकियों और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करके क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान प्रदान करना और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है।

ये लोग होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में कई सम्मानित लोग शामिल होंगे, जिनमें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. अभय करंदीकर, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, भू-स्थानिक डेटा संवर्धन और विकास समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री, आसियान देशों के राजदूत और अन्य सम्मानित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उद्योग जगत के लीडर शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति इस सहयोगात्मक पहल के महत्व और आर्थिक विकास को गति देने तथा अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता को प्रदर्शित करती है।

इस बेबसाइट पर प्राप्त कर सकेंगे जानकारी

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सेमिनार, स्टार्टअप प्रदर्शनी, पिच प्रतियोगिताएं और नेटवर्किंग सत्र सहित कई गतिविधियाँ शामिल होंगी। ये गतिविधियाँ B2B और G2G सहयोग को प्रोत्साहित करने और नवाचार-संचालित आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। कार्यक्रम का समापन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के प्रमुख संगठनों के उद्योग क्षेत्र के दौरे के साथ होगा, जो प्रतिभागियों को भारत के जीवंत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र का पता लगाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।आसियान-भारत स्टार्ट-अप फेस्टिवल 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाईट https://siicincubator.com/initiatives/in_asean24.php का अवलोकन करें ।

Also Read