Sisamau By-Election Result: नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को अखिलेश यादव ने दी बधाई... पति से मुलाकात करने महाराजगंज जेल गईं

UPT | नसीम सोलंकी

Nov 25, 2024 10:31

कानपुर की सीसामऊ सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी जीत के बाद महाराजगंज के लिए रवाना हो गईं। नसीम बच्चों के साथ इरफान सोलंकी से मुलाकात करने गईं हैं। चुनाव जिताने का वादा करने करने वाले विधायक अमिताभ वाजपेई और मो हसन रूमी भी साथ में गए हैं। वहां से लौटने के बाद नसीम अजमेर शरीफ जाएंगी।

Short Highlights
  • नसीम सोलंकी सोमवार को पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से करेंगी मुलाकात।
  • चुनाव जिताने का वादा करने वाले दोनों विधायक अमिताभ वाजपेई और मो हसन रूमी भी इरफान से मुलाकात करेंगे।
  • अखिलेश यादव ने नसीम सोलंकी को दी जीत की बधाई।
Kanpur News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है। वहीं नसीम सोलंकी ने इस जीत को उनके नेतृत्व की जीत बताया है। अखिलेश यादव ने अगले सप्ताह मिलने का समय दिया है। नसीम सोलंकी रविवार को महाराजगंज चली गईं। सोमवार वह जेल में बंद पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगी। 

नसीम सोलंकी के साथ कैंट विधायक मो हसन रूमी और आर्य नगर विधायक अमिताभ वाजपेई भी मिलने के लिए गए हैं। अमिताभ वाजपेई ने बताया कि चुनाव जिताने का वादा पूरा होने पर हम लोग मिलने जा रहे हैं। नसीम ने बताया कि मुलाकात करके लौटेंगे अजमेर शरीफ जाएंगे। इसके साथ ही नसीम सोलंकी को चारो तरफ से जीत की बधाईयां मिल रही हैं।

पीडीए की एकता से घबराई बीजेपी 
सीसामऊ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी पहली बार अपना जनाधार विस्तारित करने में कामयाब रही। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर के जीआईसी मैदान पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की निंदा की थी। इसे लोकतंत्र के लिए सबसे खराब नारा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि ऐसा अलोकतांत्रिक बयान किसी नेता ने नहीं दिया है। बल्कि यह नारा पीडीए की एकता से घबरा कर दिया गया है।

नसीम को मुस्लिमों के साथ ही हिंदू वोटरों का भी साथ मिला 
अखिलेश यादव की इस अपील पर सीसामऊ सीट के चुनाव परिणाम ने अपनी मुहर लगा दी है। नसीम सोलंकी को इस बार चुनाव में 52.36 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिला है। जबकि 2022 में नसीम के पति इरफान सोलंकी को 50.68 प्रतिशत वोट मिले थे। नसीम सोलंकी ने वोट प्रतिशत के मामले में पति इरफान सोलंकी को भी पछाड़ दिया है। इससे स्पष्ट है कि नसीम को मुस्लिम वोटरों के साथ ही दलित, पिछड़ा, सामान्य और सिंधी-पंजाबी का भी वोट मिला है।

Also Read