Nov 25, 2024 11:54
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/railway-department-made-preparations-for-maha-kumbh-now-it-will-do-this-work-51780.html
महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है।जिसको लेकर इस बार भी लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे।श्रद्धालुओं को आने जाने में समस्याएं न हो इसको लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां कर ली है। कुम्भ को देखते हुए इस बार रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
Kanpur News: महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है।जिसको लेकर इस बार भी लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे।श्रद्धालुओं को आने जाने में समस्याएं न हो इसको लेकर रेलवे विभाग ने तैयारियां कर ली है। कुम्भ को देखते हुए इस बार रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें नई दिल्ली, झांसी, विहार लखनऊ की ओर से आएंगी और जाएंगी।इस दौरान प्रीमियम, सुपरफास्ट और रोजाना चलने वाली ट्रेनों में भीड़ न हो इसको देखते हुए काफी संख्या में मेमू,पैसेंजर,इंटरसिटी, एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
कानपुर के कारसेड में आ रही है 50 मेमू
महाकुंभ को लेकर कानपुर के मेमू कारसेड में 50 मेमू आ रही है।इन्हें प्रयागराज,झाँसी और आगरा मंडल से मंगवाया गया है। कारसेड में इनका रखरखाव होगा और इन्हें अलग अलग रूटों में भेजा जाएगा। यह ट्रेनें वाया कानपुर होकर प्रयागराज जाएगी। मेमू 15 दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी। रेलवे को पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। एनसीआर रेलवे का क्षेत्र गाजियाबाद से पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक आता है।इनके बीच मे अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा,कानपुर,प्रयागराज स्टेशन आते है।
सामान्य मेमू के साथ ही चलाई जाएगी सुपरफास्ट मेमू
सेंट्रल स्टेशन ऐसा बीच का स्टेशन है जहां मुम्बई,अहमदाबाद,दिल्ली,दक्षिण भारत क्षेत्र की ट्रेनें झांसी आदि रूटों से आती है। इसी तरह गोरखपुर,बस्ती,बहराइच रायबरेली,मेरठ की ट्रेनिंग लखनऊ से सेंट्रल स्टेशन होते हुए आती हैं। जम्मू कश्मीर पंजाब की ओर से यात्री दिल्ली रुट से आते है। इस वजह से सेंट्रल स्टेशन को मेमू ट्रेन के संचालन का केंद्र बनाया जा रहा है। यहां से हर और मेमू चलाई जाएगी। इससे भीड़ भाड़ नियंत्रित होगी। इसमें सामान्य मेमू के साथ ही सुपरफास्ट मेमू भी चलाई जाएगी।