Dec 17, 2024 08:52
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/acp-faces-big-problems-in-case-of-sexual-exploitation-may-be-arrested-soon-know-the-whole-reason-55730.html
आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है।जिसमे छात्रा द्वारा आरोपी एसीपी के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज हो गए है।छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद अब लगभग तय हो गया है की यौन शोषण के आरोपी एसीपी की मुश्किल बड़ने वाली है और उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
Kanpur News:आईआईटी छात्रा से एसीपी द्वारा यौन शोषण के मामले में एक नई जानकारी सामने आई है।जिसमे छात्रा द्वारा आरोपी एसीपी के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज हो गए है।छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद अब लगभग तय हो गया है की यौन शोषण के आरोपी एसीपी की मुश्किल बड़ने वाली है, क्योंकि कोर्ट के सामने दर्ज हुए बयानों में पीड़ित छात्रा ने उन सभी बयानों को दोहराया है जिसका उसने थाने में दी हुई तहरीर में जिक्र किया हैं।उधर दूसरी तरफ जांच कर रही एसीपी ने भी 15 पन्नो के दर्ज हुए बयानों को भी कोर्ट के समक्ष रखा है।जिसके बाद अब उम्मीद लग रही है की जल्द ही एसीपी की गिरफ्तारी हो सकती हैं।
कोर्ट के समक्ष अपने बयान पर कायम रही छात्रा
जानकारी के मुताबिक कल सोमवार को एसआईटी की टीम भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच पीड़ित छात्रा को कोर्टरूम लेकर पहुंची। जहा उसके कोर्ट में जज के सामने करीब साढ़े 5 घंटे तक बयान दर्ज हुए। इस दौरान छात्रा ने उन सभी बयानों को दोहराया जिसका उसने तहरीर में जिक्र किया था।छात्रा कोर्ट में अपने बयान पर कायम रहने के साथ ही साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही पुलिस को भी साक्ष्य मिलने शुरू हो गए हैं। आईआईटी से ली गई हॉस्टल के आसपास की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मोहसिनखान दिखाई दिया। साथ ही आईआईटी के विभिन्न एंट्री प्वाइंट पर मोहसिन के परिसर में दाखिल होने और उससे बाहर निकलने के साक्ष्य मिले हैं।अधिकारियों का कहना है कि अभी कुछ और कर्मचारियों के बयान दर्ज होने बाकी है। अब उन जगहों से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे जहा जहा मोहसिन और छात्रा का साथ आना जाना हुआ था।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा है कि पीड़ित के बयान दर्ज हो चुके हैं। उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
आईआईटी प्रशासन ने कराई थी मामले की आंतरिक जाँच
बता दें की एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ छात्रा ने कई दिन पहले आईआईटी संस्थान में शिकायत की थी।इस पर आईआईटी प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच कराई थी।जांच में कुछ हद तक आरोप सही मिले तो पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी गई।बताया जाता है की इसी के बाद छात्रा ने कल्याणपुर पुलिस को तहरीर दी और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।